बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के खिरका गांव में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना महामारी से निपटने के लिए सावधानी और सुरक्षा के साथ कोविड टीकाकरण का शुक्रवार को विधायक डॉ डीसी वर्मा ने शुभारंभ किया। सीएचसी पर हुआ टीकाकरण का सीएमओ ने निरीक्षण भी किया। सीएचसी प्रभारी डॉ संचित शर्मा ने कोविड-19 पहला टीका लगवाया। कस्बे के तीन सेंटरो पर 700 लोगों का टीकाकरण का लक्ष्य रखा था। जिसके सापेक्ष तीनों सेंटरो 374 लोगों को टीकाकरण किया गया था। जिसमें राजश्री मेडिकल कॉलेज में चार बूथों पर डेढ़ सौ, धनवंतरी कॉलेज के एक बूथ पर 50 व सीएचसी के दो बूथों पर 174 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण कक्ष के गेट को गुब्बारों से सजाने के साथ ही जागरूकता अभियान के पोस्टर भी लगाए गए। टीका लगवाने के बाद सीएससी प्रभारी डॉ संचित शर्मा ने कहा कि टीकाकरण से कोरोना को भगाने में मदद मिलेगी और यह एक अच्छा अनुभव है। टीका सभी को लगवाना चाहिये इससे डरने की जरूरत नही है। इसका कोई साइड इफेक्ट नही है। टीका लगवाने वाले स्वास्थ्य कर्मी प्रतिरक्षण अधिकारी हैलेंद्र सिंह, फार्मासिस्ट राजेंद्र सिंह, एएनएम चंपा देवी, गंगा मेहरा, ऋतुराज ने कहा कि टीका लगवाने के बाद अच्छा महसूस कर रहे है। टीके से कोई परेशानी नही हुई। सीमांत डॉक्टर सुधीर कुमार गर्ग ने कहा कि टीके के 28 दिन बाद दूसरा खुराक लेने की सलाह दी। वहीं लोगों की जांच व वैक्सीन की सुरक्षा में पुलिस टीम मुस्तैद रही। इस दौरान एएनएम स्टाफ नर्स फार्मासिस्ट सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव