आज़मगढ़ – खंड शिक्षा अधिकारी ठेकमा विस्वजीत कुमार ने क्षेत्र में संचालित गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर बड़ी कार्यवाही कर दी है। शिक्षा क्षेत्र ठेकमा के 37 गैर मान्यताप्राप्त स्कूलों को बंद करने की नोटिस दे दी गई साथ ही 20 सेज्यादा स्कूलों को बंद कराया दिया गया । निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 एवं उत्तर प्रदेश निःशुल्कऔर अनिवार्य बाल बाल शिक्षा अधिकार नियमावली 2011 में विहित प्रावधान के अनुसार नर्सरी से कक्षा 8 तक हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम के विद्यलयों का संचालन बिना मान्यता प्राप्त किये नही किया जाएगा। इस संबंध में कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारीठेकमा व न्याय पंचायत समन्वयको के माध्यम से पूर्व में ही निर्देशित किया जा चुका है कि किसी भी दशा में अमान्य विद्यालयों का संचालन न किया जाए। इस क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी ठेकमा विश्वजीत कुमार ने आज गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 20 से ज्यादा स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद कराया तथा उन विद्यालयों के बच्चों का नामांकन नजदीक के परिषदीय विद्यालय में कराया तथा जिन बच्चों कानामांकन आज नही हो पाया उसके लिए उन्होंने न्याय पंचायत समन्वयकों एवं सम्बन्धित प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया कि बचे हुए बच्चों का नामांकन कराकर सूची कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी ठेकमा पर जमा करायें। गैर मान्यता प्राप्त संस्थानों के संचालकों को कड़ी हिदायत दी गई कि अगर भविष्य में स्कूल का संचालन अवैध रूप से करेंगे तो 1 लाख रुपया जुर्माना,प्रशासनिक कार्यवाही,F.I.R दर्ज कराकर कड़ी सेकड़ी कार्यवाही की जायेगी। बन्द हुए विद्यालयों में शिवशक्ति शिक्षण संस्थान भदसारी,शिवाजी शिक्षा निकेतन ठेकमा, आदर्श सरस्वती शिक्षा मंदिर बरदह ,आदर्श विद्या मंदिर बरदह,बाबा विश्वनाथ पब्लिक स्कूल बरदह,रामरती चिल्ड्रेन स्कूल बरदह,सिटी मांटेसरी स्कूल बरदह,मानवता देवी इंटर कालेज मुड़ हर,सागर प्राथमिक विद्यालय भीरा,आइडियल मेमोरियल पब्लिक स्कूल इशहाकपुर,जय भोले बाबा शिशु मंदिर, फोटान पब्लिक स्कूल दुलारगंज,परमपिता परमेश्वर स्कूल मदरसा दारुल उलूम दरियापुर, सरस्वती विद्या मंदिर बरदह,बाबा सहदेव सिंह स्मारक प्राथमिक स्कूल सरावां ,सागर प्राथमिक विद्यालय भीरा ,सरस्वती ज्ञान मंदिर भीरा,सहित 20 से ज्यादा स्कूल बंद करा दिया गया। महाजनचिल्ड्रेन एकेडमी के स्कूल वाहन को सीज करने के लिए परिवहन विभाग को लिखा गया। जिन विद्यालयों को नोटिस दी गई उनमे पतिराम मेमोरियल पब्लिक स्कूल जिवली,माँ कर्मा पब्लिक स्कूल सहनुडीह, विश्वनाथ पब्लिकस्कूल भूलनडीह, सन ब्राइट स्कूल अस्वनिया,सरस्वती शिशु मंदिर गोंड़हरा,वसीम खान जूनियर हाइस्कूल मुक्तिपुर,जमुना प्रसाद कान्वेंट स्कूल हरिश्चंद्रपुर,प्रेमा राय उ0मा0 विद्यालय मुड़ हर,रसना देवी प्रा0वि0 गोड़हरा,विवेकानंद पूर्व माध्यमिक बीकापुर सहित 3 7विद्यालयोंको नोटिस दी गई। इस तरह की कार्यवाही से क्षेत्रीय जनता में ख़ुसी है।बच्चों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नही किया जाएगा ।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़