बरेली। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे 46 नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। सांसद छत्रपाल सिंह और मीरगंज विधायक डीसी वर्मा के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने नव नियुक्त 37 ग्राम पंचायत अधिकारियों एवं 09 ग्राम विकास अधिकारियो को नियुक्ति पत्र दिए। सांसद छत्रपाल गंगवार ने समस्त नव चयनित अधिकारियों को बधाई देते हुये कहा कि आप लोगों का चयन जिस विभाग मे हुआ है वहां पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ कार्य करे यदि कोई शिकायतकर्ता आपके कार्यालय मे आता है तो उनकी शिकायत को सुने तथा निस्तारण करें कोई भी शिकायतकर्ता आपके कार्यालय से निराश होकर न जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार युवाओं को रोजगार देने में लगातार प्रयासरत है। वही डीएम रविंद्र कुमार ने सभी ग्राम विकास अधिकारियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाने की सलाह भी दी। इस मौके पर डीपीआरओ कमल किशोर और जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव