बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी -क्षेत्रवासियों में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। घरों में 45 वर्ष से अधिक आयु के 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग वैक्सीनेशन कराने अस्पताल पहुंच रहे हैं।सी एच् सी प्रभारी संचित शर्मा ने बताया कि सोमवार को चार कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर लाभार्थियों को कोविड की प्रथम व द्वितीय डोज लगाई गई। जिसमें से 60 वर्ष से अधिक आयु वाले 182 लाभार्थी एवं 45 से 59 आयु वर्ग वाले 121 पात्र लाभार्थियों का कोविड वैक्सीनेशन किया गया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्यकर्मी प्रथम 45 डोज द्वितीय डोज 7 व फ्रंटलाइन ब्रकर्स के 6 डोज द्वितीय 2 डोज वैक्सीन लगाई गई। डॉ.संचित शर्मा ने कहा कि वैक्सीन बिलकुल सुरक्षित है।
डॉ अर्जुन सिंह हैलेन्द्र कुमार सागर प्रतिरक्षण अधिकारी राजेन्द्र सिंह मेहरा फार्मासिस्ट ने सहयोग किया।
363 लाभार्थियों को लगी कोविड वैक्सीन की डोज
