सिरौली, बरेली। जनपद के थाना सिरौली पुलिस ने 360 ग्राम अफीम के साथ हरियाणा के चार तस्करों को कार समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बुधवार की शाम उपनिरीक्षक कृपाल सिंह, रामकुमार लहरी, विवेक चौधरी, कांस्टेबल राहुल, अंकित और मोनिका के साथ सिरौली-अलीगंज मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर वह कल्यानपुर तिराहे पर पहुंचकर हरियाणा की एक कार में सवार चार तस्करों को घेराबंदी कर दबोच लिया। उनके पास से 360 ग्राम अफीम, छह मोबाइल, एक चैन, घड़ी और 51500 नगद रुपये बरामद हुए हैं। पूछताछ में बताया कि तस्करों में एक का नाम योगेश कुमार निवासी ग्राम बरसानू थाना बुटाना जिला करनाल, मेहरबान, मोहम्मद हसन ग्राम ज्योतिसर थाना कुरुक्षेत्र तथा रन सिंह ग्राम ललैज थाना असंध जिला करनाल है। रन सिंह ने खुद को एएसआई बताते हुए कहा कि उन्हें पुलिस में होने से अफीम आदि लाने ले जाने में आसानी रहती है, चैकिंग का डर नहीं रहता। यह सब कार से अलीगंज की ओर से शाहबाद की ओर जा रहे थे। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए सभी को जेल भेज दिया तथा कार सीज कर दी।।
बरेली से कपिल यादव