350 दिन मे पुलिस की गोली से 100 हाफ एनकाउंटर, एक डकैत मारा गया

बरेली। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत वर्ष 2025 में पुलिस ने हाफ एनकाउंटर के दौरान सौ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक जनवरी से 15 दिसंबर तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई मुठभेड़ों में इन बदमाशों को दबोचा गया। इस दौरान भोजीपुर थाना क्षेत्र में एक लाख रुपये के इनामी डकैत शैतान को मार गिराया गया। 99 अपराधी एनकाउंटर में घायल हुए हैं। सबसे ज्यादा 42 एनकाउंटर नगर क्षेत्र के सर्किल में किए गए। ताबड़तोड़ हुई मुठभेड़ से बदमाशों में दहशत का माहौल है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि एक जनवरी से अब तक नगर प्रथम, द्वितीय और तृतीय सर्किल मे इस दौरान पुलिस ने बलात्कार, गोकशी, अपहरण, हत्या, लूट और छिनैती के 42 आरोपियों को मुठभेड़ बाद गिरफ्तार किया। इन मुठभेड़ों में सभी आरोपी घायल हुए हैं। इन मुठभेड़ों में पुलिस कर्मी भी घायल के हुए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कई इनामी बदमाश भी शामिल है। नगर के तीनों सर्किलों में सबसे ज्यादा और नवाबगंज सर्किल में सबसे कम तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद दबोचा गया। इस कार्रवाई से पिछले तीन सालों की तुलना में हत्या और लूट में वारदातों में काफी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं एनडीपीएस से लेकर गैंगस्टर के मामलों में काली कमाई करने वाले माफियाओं की करोड़ों की प्रापर्टी जब्त की गई है। लगातार वारदात, लूट, चोरी, फायरिंग के आरोपियों के साथ मुठभेड़ में बदमाशों के पैर में गोली मारी गई। एसएसपी ने अपराधियों पर ही नही मनबढ़, गैर जिम्मेदार और लापरवाह पुलिस वालों की कार्यशैली सुधारने और उनके आचार व्यवहार में बदलाव लाने के लिये भी लगातार कार्रवाई की है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *