बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना पुलिस टीम ने मादक पदार्थों की अवैध रूप से तस्करी करने वाले स्मैक तस्कर और एनडीपीएस एक्ट मे वांछित अभियुक्त नन्हें लंगड़ा और अभियुक्त मोहम्मद हसनैन को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने क्रमश: 260 ग्राम स्मैक और 90 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस के अनुसार मंगलवार को थाना प्रभारी को सूचना मिली कि कस्बा के बड़े ड्रग माफिया स्मैक की तस्करी करने के लिए नेशनल हाईवे पर खड़े है। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी संजय सिंह ने टीम गठित कर हाईवे पर भेज दी और रुकमपुर अंडरपास के नीचे साइड रोड पर नन्हे लंगड़ा वह उसका साथी हसनैन वहां खड़े थे। जब उन्होंने पुलिस को देखा तो वह भागने लगे। दरोगा शिवकुमार, कांस्टेबल रोहित कुमार और महावीर सिंह ने दोनों को पकड़कर तलाशी ली दोनों की जेब से स्मैक बरामद हुई। पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले आई। रियासत उर्फ नन्हे लंगड़ा निवासी मोहल्ला सराय वार्ड नम्बर 13 कस्बा फतेहगंज पश्चिमी से 260 ग्राम व हसनैन पुत्र रियासत मोहल्ला अंसारी वार्ड नंबर 9 कस्बा फतेहगंज पश्चिमी से 90 ग्राम स्मैक एक मोबाइल फोन बरामद किया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। कुख्यात ड्रग माफिया ने लंगड़ा पर फतेहगंज पश्चिमी थाने मे पहले से ही आठ मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने पहले नन्हे लंगड़ा का आशियाना बैंकट हॉल को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया था और उसकी सारी संपत्ति सीज कर चुकी है। उसके दोनों बेटों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज है और दोनों ही वांछित आरोपी अभी फरार हैं। फिर भी स्मैक तस्करी का काम जारी है।।
बरेली से कपिल यादव