बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के अगरास शंखा रोड पर स्थित एएनए कॉलेज रोड से दो व्यक्तियों को कच्ची अवैध शराब के साथ धर दबोचा। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दोनों शराब तस्करों के पास से दो केन में 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। रिंकू गंगवार निवासी मोहल्ला अंसारी चौड़ा खड़ंजा के पास से 10 लीटर व परवेश पुत्र निसार निवासी मोहल्ला सूफी टोला थाना मीरगंज के पास से 25 लीटर शराब बरामद हुई। थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल ने बताया कि पकड़े गए शराब तस्करों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव