35 घंटे के क‌र्फ्यू में सतर्कता का संदेश, स्वच्छता और सैनिटाइजेशन का चलेगा विशेष अभियान

बरेली। प्रदेश सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन ने शनिवार की रात आठ बजे से सोमवार की सुबह सात बजे तक 35 घंटे क‌र्फ्यू लगाया है। इस दौरान बाजार, व्यापार और आवागमन प्रतिबंधित कर लोग कोरोना संक्रमण के प्रसार चक्र को रोकेंगे। आवश्यक वस्तुओं और सेवा को छोड़कर सभी उपक्रम बंद किए जाने से लोगों का एक दूसरे के संपर्क में आने का सिलसिला बंद होने से कोरोना का संक्रमण कम होगा। रविवार को पूर्णतया बंदी के एलान के बाद शनिवार को लोग बाजारों से जरूरी खाद्य सामग्रियों की खरीददारी करते रहे। जनरल और मेडिकल स्टोर से बड़ी संख्या में मास्क, सेनेटाइजर और हैंडवाश साबुन की खरीदारी की जा रही है। दुकानदारों का कहना है कि हम लोगों को दिन भर ग्राहकों के साथ मिलना-जुलना होता है और उनके साथ सामानों का आदान-प्रदान भी करना पड़ता है। इसलिए रविवार की बंदी में दुकान को सेनेटाइज करने का अच्छा मौका है। कोविड प्रोटोकाल का पालन करवाने के लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है। सड़कों पर चार पहिया वाहन चालकों की तलाशी के साथ दुपहिया वाहन चालकों का मास्क चेकिग अभियान जोरों पर है। प्रदेश भर में 15 मई तक हर रविवार को साप्ताहिक लाकडाउन रहेगा। इस दौरान सिर्फ स्वच्छता और सैनिटाइजेशन का काम होगा। आवश्यक सेवाएं, चिकित्सा सेवाएं सुचारू रहेंगी, जबकि सभी बाजार, हाट, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, कार्यालय आदि बंद रहेंगे। लॉकडाउन सम्बंधी निर्देशों को लेकर लोगों में असमंजस है कि आवश्यक सेवाओं में क्या क्या शामिल है। सह तो स्पष्ट हो गया है कि दवा की दुकानें खुलेेगी। मगर दवा, किराना, सब्जी के बावत स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। जिससे लोग असमंजस में है। शासन के निर्देशों के मुताबिक शनिवार रात आठ से सोमवार सुबह सात बजे तक साप्ताहिक लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता और सैनिटाइजेशन का विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार नोडल अधिकारी है। शासन के निर्देशों के मुताबिक 35 घंटे के इस लॉकडाउन के दौरान सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाओं और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर जनरल ओपीडी स्थगित रहेगी। इसके अलावा 15 मई तक आरोग्य स्वास्थ्य मेले के आयोजन पर भी पाबंदी रहेगी। शनिवार रविवार के लॉकडाउन के दौरान सभी शादियां बंद स्थानों के अंदर 50 व्यक्तियों के प्रतिबंध और खुले स्थानों पर सौ व्यक्तियों के साथ हो सकेंगी। परीक्षाओं जैसे एनडीए आदि के अभ्यर्थी एडमिट कार्ड दिखा कर जा सकेंगे। रोडवेज बसें 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *