बरेली। एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले युवाओं को वोटर बनने का शानदार मौका है। शनिवार को बरेली के सभी 3492 पोलिंग बूथों पर मतदाता बनाने के लिए विशेष कैंप लगाए जा रहे है। बूथों पर बीएलओ मौजूद रहेंगे। बीएलओ नए मतदाता बनाने के साथ सूची में संशोधन भी करेंगे। डीएम रविंद्र कुमार ने बरेली के लोगों से विशेष कैंप में अधिक से अधिक वोटर बनने की अपील की है। मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन पिछले महीने 27 अक्तूबर को हुआ था। ड्राफ्ट प्रकाशन के बाद मतदाता सूची को अपडेट करने की अभियान चल रहा है। नए वोटर बनाने के साथ वोटर लिस्ट में संशोधन किया जा रहा है। आयोग के आदेश पर 4 और 5 नवंबर को पोलिंग बूथों पर बीएलओ विशेष कैंप में मौजूद रहेंगे। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक मतदाता बन सकेंगे। बीएलओ नए वोटर बनाने की औपचारिकता बूथ पर ही पूरी कराएंगे। इसके अलावा 25-26 नवम्बर और 2-3 दिसंबर को भी पोलिंग बूथों पर विशेष कैंप लगाए जाएंगे।।
बरेली से कपिल यादव