बरेली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा आयोजित की गई। अभ्यर्थियों के अनुसार सामान्य ज्ञान के प्रश्नों कठिन रहे लेकिन हिंदी के आसान रहे। तीन घंटे में अभ्यर्थियों को 200 प्रश्नों के उत्तर देने थे। प्रश्नपत्र में कुछ प्रश्न यूपी की जीरो पावर्टी समेत कई अन्य योजनाओं से जुड़े पूछे गए थे। खेल से जुड़े कई प्रश्नों ने उलझाया। सुनीता विलियम्स की पृथ्वी वापसी, 2026 में राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन किस शहर से जुड़े सवाल भी पूछे गए। अभ्यर्थियों ने प्रश्नपत्र को पिछली बार की तुलना मे काफी सरल बताया। उनका कहना है कि इस बार सवाल सीधे न पूछकर काफी घुमाकर पूछे गए थे। कई अभ्यर्थियों ने यह भी उम्मीद जताई कि यदि कटऑफ सामान्य रही तो उनका चयन तय है। रविवार सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक परीक्षा हुई। सुबह 8 से 8:45 बजे तक अभ्यर्थियों को केंद्रों में प्रवेश दिया गया। 33 केंद्रों पर परीक्षा के लिए 19656 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 7607 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी, जबकि 12049 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। यानी कुल 61.30 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। सभी केंद्रों पर परीक्षा नकलविहीन कराने के लिए त्रिस्तरीय चेकिंग व्यवस्था थी। वहीं प्रशासन के गोपनीय तंत्र ने परीक्षा केंद्रों के आसपास की फोटो कॉपी की दुकानों पर निगाह रखी।।
बरेली से कपिल यादव