बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 8 मई से शुरू होंगी। विश्वविद्यालय ने मंगलवार को परीक्षा केंद्र निर्धारित करने के साथ प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। परीक्षा 338 केंद्रों पर होगी, जिसमें तीन लाख 13 हजार 240 विद्यार्थी शामिल होंगे। इनमें 182230 छात्राएं और 131010 छात्र हैं। विश्वविद्यालय ने मंगलवार को परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम भी जारी किया। स्नातक बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी गृह विज्ञान और बीबीए द्वितीय, चतुर्थ और षष्टम सेमेसटर की परीक्षा 30 जून तक चलेगी। विश्वविद्यालय ने बरेली में बरेली कॉलेज समेत 50 केंद्र बनाए है। वही विश्वविद्यालय ने स्नातक सम सेमेस्टर की मिड टर्म और प्रयोगात्मक परीक्षा की भी तिथियां निर्धारित कर दी हैं। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार ने महाविद्यालयों को 10 मई से 10 जून तक सभी परीक्षाएं संपन्न कराकर अंक विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए है।।
बरेली से कपिल यादव