बरूआसागर (झॉसी ) नगर में स्थित विधुत विभाग का 33/11 विधुत उपकेन्द्र पावर हाउस के प्रांगण में क्षेत्र के उपखंड अधिकारी ग्रामीण(SDO) शिवकुमार कुशवाहा एवं बरूआसागर क्षेत्र के अवर अभियंता(JE) एस के सेन ने समस्त स्टाफ एवं नगर के पत्रकारों की उपस्थिति में दोनो अफसरों ने संयुक्त रूप से मिलकर पावर प्रांगण में वृक्षारोपण किया ।इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने वृक्षरोपण से होने वाले मानव जीवन को होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया साथ ही उपस्थित कर्मचारियों से आह्वान किया कि हमें वृक्षों का रख रखाब उस तरीके से करना चाहिए जीज तरह से हम अपने बच्चों का लालन पालन करते है।वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान पावर हाउस पर तमाम लोगों द्वारा वृक्षारोपड़ किया गया । वृक्षारोपण कार्यक्रम के मौके पर विभाग बीरेन्द्र ठाकुर, सुनील वैध ,पूरन परिहार , अनिल नायक- संतोष विश्कर्मा ,बीरेंन्द्र कुशवाहा, राजधर रायकवार, अशोक तिवारी सहित विभाग के लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अमित जैन बरुआसागर
33/11 विधुत उपकेन्द्र पावर हाउस बरूआसागर उपखंड, अधिकारी एवं अवर अभियंता ने संयुक्त रूप से किया पावर हाउस प्रांगण में वृक्षारोपण
