33 वां प्रान्तीय खेलकूद समारोह का उद्घाटन सत्र हुआ सम्पन्न

हमीरपुर- विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान भारतीय शिक्षा समिति कानपुर प्रान्त नगरीय का 33वां प्रान्तीय खेलकूद समारोह का उद्घाटन सत्र सम्पन्न।
नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर कीे मेजबानी में राजकीय स्पोर्टस स्टेडियम हमीरपुर में प्रान्तीय खेलकूद का शुभारम्भ हमीरपुर के जिलाधिकारी डा0 चन्द्रभूषण त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होने खेल शुभारम्भ की घोषणा करते हुए कहा कि आप सभी खिलाड़ी भैया/बहिन देश का भविष्य है जो आप सीख रहे है वो देश की सेवा के लिये काम आयेगा, जिससे आप देश और अपने परिवार का नाम रोशन करे तभी हमारा देश जगत गुरु बनने में अग्रणी होगा। जब तक आप खेल भावना से खेल नही खलेगें तब तक आप अधूरे रहेगें। तत्पश्चात उन्होने 800 मी. दौड़ तरुण वर्ग का शुभारम्भ किया। जिसमे अमित राजपूत, अभिषेक तथा संदीप क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहें। इस अवसर पर प्रान्तीय खेलकूद प्रमुख राकेश बधवार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 8 संकुल कानपुर, कन्नौज, झांसी, दिबियापुर, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, जालौन प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे है जिसमे लगभग 350 भैया बहिन एवं 30 निर्णायक सम्मिलित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मा0 जिलाधिकारी हमीरपुर, प्रान्त संगठनमंत्री श्री सुनील जी एवं प्रदेश निरीक्षक श्री आत्मानन्द सिंह, सम्भाग निरीक्षक श्री भगवान सिंह सेंगर, शारदादीन यादव जिला कार्यवाह तथा यशवीर जी जिला प्रचारक एवं नगर प्रचारक धनन्जय एवं पूर्व छात्र अजय सिंह को क्रमशः मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रामप्रकाश गुप्ता, कमलकान्त मिश्र, बलराम सिंह, वेदप्रकाश शुक्ल, हेमन्त, सुनीत सचान, अमर सिंह व ज्ञानेश जड़िया ने सभी को बैज,अंगवस्त्र एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय कीे छात्राओ मे क्रमशः मानसी, प्रांजली व महक आदि ने समूहगान, एकलगीत, स्तुति नृत्य आदि के साथ सबका मनमोह लिया। समस्त खिलाड़ियो को शपथ ग्रहण पूर्व चैम्पियन खिलाड़ी अनामिका डांगी ने दिलाई। अतिथि परिचय एवं स्वागत मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रामप्रकाश गुप्ता ने कराया। प्रस्ताविकी भाषण प्रदेश निरीक्षक श्री आत्मानन्द सिंह द्वारा किया गया। आभार ज्ञापन सर्वव्यवस्था प्रमुख श्री कमलकान्त मिश्र ने किया। कार्यक्रम का संचालन बलराम सिंह ने किया। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी आचार्य वेदप्रकाश शुक्ल ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *