बरेली। सर्दियों मे भी बिजली निगम के अधिकारी निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपभोक्ताओं को नही कर पा रहे हैं। रविवार सुबह छह बजे महानगर व सनसिटी उपकेंद्र की दोहना व बालीपुर से आने वाली 33 केवी की दोनों लाइनों मे फॉल्ट होने से ब्रेकडाउन पर चली गई। इस कारण तकरीबन 22 हजार उपभोक्ताओं को पांच घंटे बिजली कटौती झेलनी पड़ी। सुबह से हुई बिजली कटौती के कारण लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई। हेल्पडेस्क व कंट्रोल रूम में फोन करने पर भी सही जानकारी नहीं मिलने से उपभोक्ता परेशान हुए। रविवार सुबह बालीपुर व दोहना ट्रांसमिशन से महानगर व सनसिटी उपकेंद्र को आने वाली 33 केवी लाइन में फॉल्ट होने से दोनों उपकेंद्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। बिजली निगम के अधिकारियों को फॉल्ट तलाशने में ही चार घंटे लग गए। वृहद पेट्रोलिंग करने पर सुबह 10 बजे के बाद फॉल्ट मिला। जिसे सही करने के बाद पूर्वाह्न 11 बजे आपूर्ति बहाल हो सकी। जबकि दूसरी 33 केवी लाइन बाद में ठीक की गई। सुबह से गायब बिजली के कारण लोगों को सबसे अधिक पानी की समस्या उठानी पड़ी। 33 केवी लाइन में फॉल्ट होने से महानगर उपकेंद्र के आकांक्षा इन्क्लेव, छोटी विहार, आशुतोष सिटी, महानगर कॉलोनी भाग एक व दो, मॉर्डन नर्सरी, शहीद भगत सिंह फीडर के सभी मोहल्लों की आपूर्ति ठप रही। इसी तरह सनसिटी उपकेंद्र के कुर्मांचल नगर, पीसी आजाद, पीर बहोड़ा, सनसिटी, वीर सावरकर नगर आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति पांच घंटे ठप रही। मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने बताया कि 33 केवी लाइन में फॉल्ट के कारण महानगर व सनसिटी उपकेंद्र की विद्युत आपूर्ति कुछ घंटे प्रभावित रही थी।।
बरेली से कपिल यादव
