बरेली। बैंड-बाजे की धुन, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की पुष्प वर्षा और धार्मिक रीति रिवाज के बीच बरेली कॉलेज के मैदान पर 407 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। दाम्पत्य सूत्र मे बंधे नवविवाहित जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थाम कर गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया। सभी वर-वधु को उपहार देकर विदा किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गुरुवार को 469 शादियां कराने की योजना थी। 61 जोड़ों के अनुपस्थित रहने और एक जोड़े की बायोमेट्रिक फेल होने के कारण सिर्फ 407 जोड़ों का विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इनमें 326 हिंदू जोड़ों का विवाह व 81 मुस्लिम जोड़ों का निकाह हुआ। इस दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि सामूहिक विवाह योजना मे प्रति जोड़े पर एक लाख रुपये खर्च किये जा रहे है। डीएम अविनाश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का शुभारम्भ समस्त वर्गों की निर्धन कन्याओं के विवाह के लिए किया गया है। सरकार घर, घरवाली और नौकरी, सब कुछ दे रही है। इसे ही फुल पैकेज कहते हैं। सर्वधर्म समभाव और सामाजिक समरसता के माहौल मे इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सीडीओ देवयानी ने बताया कि सभी जोड़ों को उपहार के रूप मे साड़ी, पायल, बिछिया, प्रेशर कुकर, डिनर सेट, वैनिटी किट, दीवर घड़ी, ट्राली बैग, प्रेस, गद्दे, ताकिया, डबल बेडशीट आदि कुल 24 सामान दिए गए है। सांसद छत्रपाल गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मेयर डॉ. उमेश गौतम, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, कुंवर महाराज सिंह, हरि सिंह, विधायक नवाबगंज एमपी आर्य के साथ ही एसपी सिटी मानुष पारीक, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, डीडीओ दिनेश कुमार यादव, डीपीआरओ कमल किशोर, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांश शेखर आदि ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके सफल वैवाहिक जीवन की कामना की। मंच संचालन डॉ अवनीश यादव ने किया। शुक्रवार को भी 547 शादियां होगी। वही बुधवार को बैठक के दौरान डीएम ने डीपीआरओ कमल किशोर को विवाह स्थल पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए थे। इसका बखूबी पालन हुआ। 250 सफाई कर्मी मोर्चा संभाले रहे। जमीन पर गंदगी का एक टुकड़ा गिरते ही सफाई कर्मी उसे उठाने दौड़ रहे थे।।
बरेली से कपिल यादव
