बरेली। परिवहन विभाग ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर सघन प्रवर्तन और जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान 32 स्कूल वाहनों की जांच की गई, जिसमें 6 वाहन सुरक्षा मानकों पर खरे नहीं उतरे और उनका चालान किया गया। इसके अलावा, चार वाहनों का नो-पार्किंग मे खड़े होने पर चालान किया गया। आरटीओ प्रवर्तन प्रणब झा ने बताया कि अभियान के दौरान पांच टेम्पों जो बिना वैध परमिट के चल रहे थे, उनको भी सीज कर दिया गया है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी वैभव सोती और अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की है।।
बरेली से कपिल यादव
