32 लाख की सरिया लदे लूटे ट्रक को पुलिस ने किया बरामद

खागा। कोतवाली क्षेत्र में बीती रात चालक को बंधक बनाकर लूटा गया लाखों की कीमत के सरिया लदे ट्रक को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर बरामद कर लिया। जबकि लुटेरे ट्रक को छोड़कर भाग गए। चालक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट और अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
आजमगढ़ जिले के थाना अंबारी क्षेत्र के कटहल गांव निवासी रमेश यादव ट्रक चालक है। वह झारखंड प्रान्त के जमशेदपुर (टाटानगर) स्थित स्टील प्लांट से 40 टन सरिया लादकर राजस्थान के जयपुर जा रहा था। जिसकी कीमत 32 लाख रुपये बताई जा रही है। सोमवार की देर रात मलवां थाना क्षेत्र के एनएच-2 स्थित कोराई मोड़ के नज़दीक सड़क किनारे ट्रक खड़ा कर चालक शौंच करने लगा। इसबीच बोलेरो पर सवार चार बदमाशों ने ट्रक चालक को बंधक बनाकर ट्रक को प्रयागराज की ओर लेकर चल दिए। इस दौरान खागा कोतवाली के महिचा मंदिर चौकी के पास चालक को सड़क किनारे फेंककर बदमाश ट्रक सहित फरार हो गए। आसपास से गुज़र रहे राहगीरों की मदद से चालक रमेश ने घटना की जानकारी खागा पुलिस को दी। इस पर प्रभारी निरीक्षक खागा आनंद प्रकाश शुक्ला ने टीम के साथ ट्रक पकड़ने का प्रयास शुरू किया।
पुलिस ने ट्रक में लगे जीपीएस सिस्टम की मदद से लोकेशन ट्रेस किया तो पता चला कि ट्रक सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र की ओर जा रहा है। इस पर पुलिस ने ट्रक लेकर भाग रहे बदमाशों की घेराबंदी शुरू की।। जैसे ही बदमाशों को इसकी भनक लगी तो ट्रक को छोड़कर फरार हो गए। मंगलवार की तड़के पुलिस ने सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र की सीमा से 40 टन सरिया लदे ट्रक को बरामद किया है। ट्रक चालक की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *