32 पेटी अबैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, दो फरार

शीशगढ़, बरेली। थाना शीशगढ़ पुलिस ने हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब से भरी एक पिकअप बुलेरो गाड़ी को घेराबन्दी कर एक तस्कर के साथ पकड़ लिया जबकि दो तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। गाड़ी में 32 पेटी शराब की थी जो कि कुल 1556 पव्वा शराब है। तस्करों के खिलाफ पुलिस ने आवकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। इंस्पेक्टर योगेश कुमार ने बताया कि रविवार की रात्रि लगभग 11.30 बजे मुखबिर की सूचना पर ऑपरेशन डंका के तहत बिलासपुर बस अड्डे के पास घेराबन्दी कर एक पिकअप बुलेरो को पकड़ा है। गाड़ी में 32 पेटी अंग्रेजी हरियाणा मार्का अबैध शराब कुल 1556 पव्वा शराब भरी थी। साथ ही गाड़ी मालिक हरभजन सिंह निवासी ग्राम चोरा थाना पटबाई जनपद रामपुर को भी गिरफ्तार किया गया। जबकि दो व्यक्ति मौके से भाग गए। पकड़े गए व्यक्ति को थाने लाकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह हरियाणा से अबैध शराब खरीदकर हाइवे के ढाबों पर बेचते है। फरार होने बाले दोनों व्यक्ति उसके भाई है। जिनके नाम सोनी उर्फ सुरजीत और सुखविंदर है। पुलिस ने पकड़ी गई गाड़ी को सीज कर पकड़े गए तस्कर व दोनों फरार तस्करों सहित तीनों अभियुक्तों के खिलाफ आवकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *