31 लाख की अवैध शराब के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

चंदौली – शराब तस्करों के खिलाफ अनवरत मुहिम चला रही चंदौली पुलिस को रविवार को एक और बडी सफलता हाथ लगी ।एन एच दो पर औद्योगिक नगर मुगलसराय के पास से कुल 31लाख रू के शराब सहित एक ट्रक संख्या जी जे 12एक्स 1456 व स्विफ्ट डिजायर संख्या यूपी 67आर 1512सहित 6तस्करो को धर दबोचा। बताते चले की इस वर्ष जनपद पुलिस ने दो करोड सोलह लाख का शराब बरामद कर चुकी है। इसी क्रम मे गुप्त सुचना के अनुसार पुलिस ने अपना जाल बिछाया और उक्त ट्रक आती हुई दिखी पुलिस के अनुसार रोकवाने पर अपराधियो ने ट्रक व पीछे चल रही स्विफ्ट.डिजायर से फायर भी किया ।पुलिस ने किसी तरह रोकवा कर अभिक्त गण अंकित सिह मझवार चंदौली दीपक सिंह डिम्पल व अनीस कुमार निवासी हिंगुतर गढ धानापुर चंदौली रविन्द्र यादव गुडगाव हरियाणा सुखविंदर अमृतसर पंजाब तथारोहित यादव बक्सर बिहार को धर दबोचा ।जनके पास से 670पेटी रोमियो ब्रान्ड की हरियाणा मे बनी विस्की तथा दो अददतमंचा315 बोर 4जिन्दा कारतुस 2खोखा बरामद किया।अभियुक्तो ने ऊचे दाम पर शराब बेचने की बात कबुली।

सुनील विश्राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *