बरेली। सरकारी और निजी आईटीआई संस्थानों मे प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया सात जुलाई से शुरू हो गई है। 31 जुलाई तक आवेदन की तिथि निर्धारित की गई है। सीबीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मे सभी ट्रेडों मे 400 से ज्यादा सीटों के लिए प्रवेश लिए जाएंगे। संस्थान के प्रधानाचार्य रामप्रकाश ने बताया कि प्रवेश के लिए उम्मीदवार राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद की अधिकारिक वेबसाइट पर भी अपना आवेदन कर सकते है। जिले के राजकीय व निजी आईटीआई संस्थानों में छात्रों की योग्यता 10वीं या 12वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है। छात्रों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इसके अलावा एससी व एसटी वर्ग उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये आवेदन शुल्क तय है। शासन की ओर से जारी दिशा निर्देशों के उम्मीदवारों को आवेदन करने के बाद किसी प्रकार का सुधार कराने का मौका भी दिया जाएगा लेकिन यह प्रक्रिया 31 जुलाई के बाद शुरू की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव