31 को ‘रन फॉर यूनिटी’ दौड़ का होगा आयोजन, प्रभारी मंत्री बोले- अतीक और मुख्तार को भी सपा बना देती स्टार प्रचारक

बरेली। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाने की तैयारी शुरू हो गई है। शनिवार को सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 31 अक्टूबर की सुबह 8 किलोमीटर लंबी ‘रन फॉर यूनिटी’ दौड़ का आयोजन होगा। इसमें युवा, विद्यार्थी, व्यापारी, महिलाएं और सामाजिक संस्थाएं शामिल होंगी। दौड़ के बाद सभी प्रतिभागियों को एकता की शपथ दिलाई जाएगी। जेपीएस राठौर ने बताया कि योग एवं हेल्थ शिविरों के साथ क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलेगा। प्रेसवार्ता मे बिहार चुनाव में सपा की ओर से जारी स्टार प्रचारकों की सूची में आजम खां का नाम शामिल करने के सवाल पर प्रभारी मंत्री ने अखिलेश यादव को जमकर घेरा। कहा कि यदि अतीक अहमद व मुख्तार अंसारी जीवित होते तो उनको भी सपा स्टार प्रचारक बना देती। सपा मुस्लिम तुष्टीकरण की राह पर चल रही है। जो आजम खां, जिनको अपने घर पर बुलाने को तैयार नहीं थे, वह उनकी आरती उतार रहे हैं। आजम खां पर दिवाली पर हिंदुओं, उनकी आस्था व भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। कहा कि ऐसे लोगों को स्टार प्रचारक बनाते हैं, इससे गलत और कुछ नहीं है। बिहार को केंद्र सरकार ने तीन गुना धनराशि दी है, अब वहां उद्योग धंधे लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना अनुमति संचालित मदरसों पर लगाम लगाई है। मुरादाबाद की घटना पर मंत्री ने कहा कि ऐसी हरकतें बर्दाश्त नही की जाएगी। सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता में सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, पूर्व सांसद आंवला धर्मेंद्र कश्यप, मेयर उमेश गौतम, विधायक संजीव अग्रवाल, डॉ. एमपी आर्य, डॉ. राघवेंद्र शर्मा, प्रो. श्याम बिहारी लाल, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, जिलाध्यक्ष बरेली सोमपाल शर्मा, जिलाध्यक्ष आंवला आदेश प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी, बंटी ठाकुर, प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट दीपक सोनकर उपस्थित रहे।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *