3039 बकायेदारो की सहकारी विकास बैंक ने जारी की आरसी, वसूली मे तेजी लाने के निर्देश

बरेली। शनिवार को सहकारी विकास बैंक के एमडी शशि रंजन राव ने विकास भवन सभागर मे कर्ज वसूली की मंडलीय समीक्षा की। कई बैंक वसूली के मामले मे लक्ष्य से काफी पीछे मिले। एमडी ने वसूली मे सुस्ती दिखाने वाले बैंक अधिकारियों को फटकार लगाई। बरेली मंडल के 3039 बड़े बकायेदारों के आरसी जारी करने की जानकारी एमडी को दी गई। एमडी ने वसूली का ग्राफ बढ़ाने की नसीहत दी। एमडी ने प्रदेश के औसत से वसूली का ग्राफ मिलने पर नाराजगी जताई। बैंक का व्यवसाय बढ़ाने के लिए किसानों को सुविधाजनक तरीके से अधिक से अधिक ऋण वितरण करने को कहा। साथ ही वसूली मे तेजी लाने के लिए सहकारी समिति अधिनियम 1965 के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करने को कहा। नोटिस, नीलामी प्रकाशन एवं कुर्की की कार्रवाई करने को कहा। पात्र लाभार्थी के वारिसानों को हितधारको को योजना का लाभ देने को कहा। मंडल में मृतक ऋण मोचन योजना में 6351 खाते आच्छादित किए गए। 46 वारिसानों को मृतक ऋण मोचन योजना का लाभ देकर खाता बन्द किया गया। बकाया न देने वाले 3429 हठी बकायेदारों पर एलडीबी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। 3039 बकायेदारों की आरसी जारी की गई। इस मौके पर अविनाश चन्द्र, वेद प्रकाश पाठक, प्रबल प्रताप सिंह, अनूप सिह और मिठाई लाल आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *