बरेली। 300 बेड हॉस्पिटल के एल- 2 व एल- 3 को जल्द शुरू हो करने की कवायद तेजी से शुरु हो गई है। मंगलवार को अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के लगने का काम शुरू हो गया है। दरअसल प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा बरेली जिले के खुर्रम गौटिया स्थित 300 बेड के हॉस्पिटल में कोविड एल- 2 व एल- 3 को जल्द शुरू करने के लिए समस्त उपकरण उपलब्ध कराते हुए निर्देश दिए गए थे। सभी उपकरण की फिटिंग कराकर कोरोना के मरीजों का उपचार जल्द शुरू कराया जाए। 300 बेड के एसीएमएस डॉ वागीश ने बताया कि कोरोना के मरीजों को उपचार के दौरान ऑक्सीजन की विशेष आवश्यकता होती है। अस्पताल में आईसीयू सहित सभी वार्डों पर ऑक्सीजन आसानी से उपलब्ध हो सके। इसके लिए मंगलवार से ऑक्सीजन लगाने के लिए पाइपलाइन फिटिंग करने का कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि जिस कमरे में ऑक्सीजन के सिलेंडर रखे जाएंगे। उस कमरे में एक साथ 15 सिलेंडर ऑक्सीजन देने का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि पाइपलाइन का बारीकी से परीक्षण भी कर लिया गया है। ऑक्सीजन लगने का कार्य बुधवार तक पूरा हो जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव