बरेली। तीन सौ बेड कोविड अस्पताल में मरीजों के जांच के लिए पोर्टेबल एक्स रे मशीन लगाई जाएगी। इसके साथ ही कोविड अस्पताल में दवाओं की किल्लत दूर करने की कवायद शुरू हो गई है। रविवार को नोडल अधिकारी नवनीत सहगल अधिकारियों के साथ तीन सौ बेड कोविड अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले आईसीयू देखा और सीएमएस डॉ बागीश वैश्य से पूछा अस्पताल शुरू करने में क्या दिक्कत आ रही है। सीएमएस ने बताया कि आईसीयू तैयार हो गया है लेकिन मरीजों की जांच के लिए एक्स रे मशीन अभी तक नहीं मिली है। नोडल अधिकारी नवनीत सहगल ने जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ रंजन गौतम को निर्देश दिया कि अस्पताल में पोर्टेबल एक्स रे मशीन लगवाई जाए जिससे मरीजों की जांच आसानी से हो सके। नोडल अधिकारी ने सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पूछा कि ऑक्सीजन सप्लाई में कोई परेशानी तो नहीं है। सीएमएस ने बताया कि आप सीजन सिस्टम सही काम कर रहा है और आईसीयू से कनेक्ट कर दिया गया है। इस दौरान वहां गंदगी देखकर नोडल अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए। उसके बाद नोडल अधिकारी फ्लू कॉर्नर और सैंपलिंग सेंटर के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि एक या दो दिन मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन सौ बेड कोविड अस्पताल का लोकार्पण कर सकते हैं। उसके बाद मरीजों की भर्ती और इलाज शुरू हो जाएगा। इस दौरान एडी हेल्थ डाक्टर जावेद हयात, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएन गिरी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव