बरेली। 300 बेड हॉस्पिटल में बुधवार को सैंपल दिए जाने का काम पूरी तरह ठप रहा हूं। प्रभारी अधिकारी डॉ वागीश वैश्य ने बताया कि मंगलवार को सैंपल लेने वाले स्टाफ के दो लैब टेक्नीशियन में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई थी। जिसके बाद 24 घंटे के लिए सैंपलिंग का कार्य बंद करा दिया गया है। दोपहर में पूरे सैंपलिंग विभाग को सैनिटाइज किया गया। उसके बाद गुरुवार को सैंपलिंग का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। सैंपलिंग कक्ष को बंद किए जाने की वजह से बुधवार को सैकड़ों लोग अपने घर को वापस लौट गए। उन्हें गुरुवार को आने के लिए कहा गया है।
उपकरण दुरुस्त कराने के दिए निर्देश
300 बेड अस्पताल में चल रहे एल टू व एल थ्री में उपकरणों को फिट कराने में तेजी लाने के लिए बुधवार को अपर निदेशक चिकित्सा जावेद हयात ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीएमओ को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि हर स्थिति में सभी उपकरणों को 20 अगस्त तक पूरी तरह से फिट करा दें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एल टू व एल थ्री को 21 अगस्त से क्रियाशील बनाना है।।
बरेली से कपिल यादव