बरेली। तीन सौ बेड अस्पताल मे रविवार को अवकाश के बाद भी सीटी स्कैन यूनिट खोली गई। सीटी स्कैन यूनिट करीब 12 बजे से तीन बजे तक खुली रही, लेकिन जानकारी नहीं होने की वजह से गिनती के मरीज ही पहुंचे। पूरे दिन में सिर्फ पांच मरीजों की ही जांच हुई। बीते दिनों त्योहारों के चलते हुए अवकाश और बिजली सप्लाई ठप होने की वजह से सीटी स्कैन यूनिट में मरीजों की जांच प्रभावित हुई थी। इसका असर यह हुआ कि जांच कराने के लिए मरीजों की वेटिंग लिस्ट बढ़ गई। मरीजों की बढ़ी संख्या के चलते बीते शनिवार को सीटी स्कैन यूनिट को शाम 6 बजे तक खोला गया था। अधिकारियों के निर्देश पर रविवार को अवकाश होने के बाद भी सीटी स्कैन यूनिट खुली। दोपहर 12 बजे यूनिट के कर्मचारी पहुंचे तो उसके पहले ही कई मरीज घरवालों के साथ वहां खड़े मिले। सीटी स्कैन यूनिट को दोपहर 12 से तीन बजे खोला गया। इस दौरान 5 मरीजो की जांच की गई। स्टाफ ने बताया कि वेटिंग लिस्ट को देखते हुए ही रविवार को अवकाश होने के बाद भी यूनिट को खोला गया, लेकिन मरीजों की संख्या कम ही रही।।
बरेली से कपिल यादव
