बरेली। जिले के 47 केंद्रों पर शनिवार को दो पालियों में सिपाही भर्ती परीक्षा कराई गई। पहली पाली की परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया रीजनिंग के अलावा बाकी सब आसान था। पुलिस भर्ती के लिए बनाए प्रश्नपत्र में कुल 150 प्रश्न थे, जिनके लिए 300 अंक निर्धारित किए गए थे। इनमें से गणित व जनरल नॉलेज के 38 – 38 और रीजनिंग व भाषा के 37 – 37 प्रश्न थे। अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर में सामान्य प्रश्न ही आए थे लेकिन अन्य की तुलना में रीजनिंग थोड़ी कठिन रही। करेंट अफेयर्स के सवाल तो फटाफट हल हो गए लेकिन रीजनिंग के उलझाऊ सवालों ने समय का गणित बिगाड़ दिया। गणित के सवालों में भी अभ्यर्थी अंत तक उलझे रहे। निगेटिव मार्किंग के डर की वजह से वे सटीक उत्तर देने का प्रयास करते रहे। परीक्षा समाप्त होने पर केंद्र से बाहर आए अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्न पत्र सामान्य था, लेकिन इसे हल करने को दो घंटे का समय मिला था। जोकि अपेक्षाकृत कम था। इसलिए उन्होंने पहले हिंदी, सामान्य अध्ययन के सवालों का जवाब दिया। बाद में गणित और रीजनिंग के हिस्सों को हाथ लगाया, जिसमें सबसे अधिक समय लगा। इससे वे आखिरी समय तक पेपर को हल करने में लगे रहे। अभ्यर्थी विवेक, मनीष और रवि ने कहा, करंट अफेयर के सवाल अधिक कठिन नहीं थे। लगातार हाल के घटनाक्रमों पर ध्यान रखा। ऐसे में इन सवालों में अधिक समय नही लगा। वही रिठौरा के दरबारी लाल शर्मा इंटर कॉलेज में अव्यवस्था के चलते अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां परीक्षा शुरू होने के बाद भी सभी अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक हाजिरी नही लग पाई। परीक्षा का समय पूरा होने के बाद भी कई अभ्यर्थियों की हाजिरी नहीं लग सकी। परीक्षा छूटने के बाद कई अभ्यर्थियों को करीब 30 मिनट तक रुकना पड़ा।।
बरेली से कपिल यादव