बरेली। सोमवार को आंवला सांसद नीरज मौर्य ने 300 बेड अस्पताल मे अचानक निरीक्षण किया तो चिकित्सा सुविधाओं की पोल खुल गई। ओपीडी से लेकर आईसीयू तक बदहाली थी। सांसद नीरज मौर्य ने आरोप लगाया कि सपा सरकार के प्रोजेक्ट 300 बेड अस्पताल मे जानबूझकर चिकित्सा व्यवस्था सही नही हो रही। उन्होंने सीएमओ से फोन पर बात की और प्रमुख सचिव को अस्पताल की बदहाली दूर करने के लिए पत्र लिखने की बात कही। दोपहर करीब एक बजे आंवला सांसद नीरज मौर्य अस्पताल की ओपीडी पहुंचे। ओपीडी में डॉक्टर एप्रेन नही पहने थे। इस पर सांसद ने नाराजगी जताई। ओपीडी में मरीजों से फीडबैक लेने के बाद वार्ड और आईसीयू का निरीक्षण किया। अधिकांश हिस्से में पानी टपक रहा था। आईसीयू में वेंटीलेटर समेत कई महत्वपूर्ण उपकरणों पर पानी और नमी की वजह से खराब होने का खतरा पैदा हो गया है। सांसद ने पीकू वार्ड देखा जहां पानी भरा था। अस्पताल भवन के भूतल पर अधिकांश जगह पानी भरा होने पर सांसद ने नाराजगी जताई। इस दौरान आउटसोर्सिंग पर तैनात स्टाफ ने सांसद से मुलाकात की और कर्मचारियों को संविदा पर तैनात कराने की मांग की। निरीक्षण के दौरान सांसद ने अस्पताल के प्रभारी डा. इंतजार हुसैन से पूछा तो पता चला कि स्टाफ कम होने की वजह से अस्पताल के 5-10 प्रतिशत हिस्से का ही उपयोग हो रहा है। सांसद ने सीएमओ डा.विश्राम सिंह से फोन पर बात की और व्यवस्था सही कराने को कहा। निरीक्षण के दौरान सपा के प्रदेश प्रवक्ता मोंटी शुक्ला, सतेंद्र श्रीवास्तव, मोहित भारद्वाज, ब्रजेश श्रीवास्तव, नरेश मौर्य, आलोक मौर्य समेत अन्य लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव