बरेली। कोविड एल-1 और एल-2 संयुक्त चिकित्सालय में तब्दील 300 बेड अस्पताल के उद्घाटन की तैयारियां मंडलायुक्त की अनुपस्थिति के कारण टाल दी गई हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार बुधवार को करीब 12 बजे मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद की उपस्थिति में उद्घाटन समारोह संपन्न कराने का निर्णय लिया गया है। उद्घाटन समारोह में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया था। लंबे समय से बरेली के लोग 300 बेड हॉस्पिटल में सेवाएं शुरू होने का इंतजार कर रहे थे जो मंगलवार को तैयारियां धरी रह गई क्योंकि मंडलायुक्त की अनुपस्थिति के कारण बुधवार को इसका उद्घाटन किया जाएगा। बरेली ही नहीं शहर के आसपास के लोग 300 बेड में निशुल्क अपना इलाज करा सकेंगे। जिला अस्पताल में मरीजों की मारामारी को लेकर प्रशासन ने शहर में 300 बेड हॉस्पिटल का निर्माण कराया था। इसका निर्माण अखिलेश सरकार में शुरू हुआ था। अस्पताल पूर्णता तैयार करने के बाद भी लंबे समय से चालू नहीं हो सका था। बुधवार को इस अस्पताल का उद्घाटन कमिश्नर रणवीर प्रसाद व सीडीओ द्वारा किया जाएगा। जिसको लेकर अस्पताल में तैयारियों को पूर्ण कर लिया है। मंगलवार को उद्घाटन की तैयारियां धरी रह गई। इस अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए बेहतर सुविधा देने के लिए वेंटिलेटर, एचएफएनसी, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर समेत गंभीर मरीजों के लिए 35 आईसीयू वार्ड का इंतजाम किया गया है। अस्पताल में 3 फिजीशियन एक एनेस्थेटिक व एक चाइल्ड स्पेशलिस्ट समेत 12 एमबीबीएस डॉक्टरों की देखरेख में मरीजों का इलाज किया जाएगा। इस बारे में कार्यवाहक सीएमओ डॉ आरएन गिरी ने बताया कि कोविड-19 मरीजों की जांच के साथ ही संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा था। अब अस्पताल पूर्णतया मरीजों के लिए तैयार हो चुका है। जिसमें 135 मरीजों के लिए एलटू कोविड-19 अस्पताल भी चालू हो जाएगा। अभी तक कोविड-19 के अति गंभीर मरीजों का इलाज कोविड-19 राजश्री में किया जा रहा था लेकिन अब यहां इलाज शुरू किया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव