300 बेड अस्पताल में डीएम का छापा, ओपीडी मे मरीजों को देखते मिले प्रशिक्षु

बरेली। डीएम अविनाश सिंह ने गुरुवार को तीन सौ बेड अस्पताल का निरीक्षण किया तो उन्हें प्रशिक्षु डॉ मरीजों को देखते मिले। इसके अलावा डॉक्टर के कक्ष के बाहर डॉ के नाम भी चस्पा नहीं थे। कई जगह गंदगी भी मिली। डीएम ने सीएमओ को सुधार के निर्देश दिए। डीएम ने सबसे पहले पर्चा काउंटर पर लाइन में लगे मरीजों से बात की। स्वास्थ्य अफसरों से पूछा कि पर्चा कितने दिनों तक मान्य हैं तो बताया गया कि 15 दिनों तक मान्य है। ओपीडी परिसर में कमरा नंबर एक में प्रशिक्षु डॉक्टर मरीज का इलाज कर रहे थे। डीएम के पूछने पर बताया निजी मेडिकल कॉलेजों से यहां प्रशिक्षण के लिए पीजी के छात्रों को भेजा जाता है। कक्ष के बाहर संबंधित डॉक्टर का नाम नहीं लिखा था तो उन्होंने सीएमओ को तुरंत डॉक्टर का नाम और विशेषज्ञता के साथ नोटिस चस्पा कराने का आदेश दिया। कहा कि मरीज को भी पता होना चाहिए कि वह किस डॉक्टर से परामर्श ले रहे है। ओपीडी कक्ष में कमरा नंबर चार पर ताला लटका हुआ था। डीएम इस कक्ष की ओर से बढ़े लेकिन कोई सवाल नहीं किया। दंत रोग कक्ष में स्थाई दंत चिकित्सक मरीज देखती मिली। व्यवस्था पर्चा काउंटर के साथ ही ओपीडी परिसर में भी दीवारों के कोनों पर गंदगी देख डीएम ने सीएमओ को चेतावनी देते हुए सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। वही पेयजल सुविधा में भी सुधार करने को कहा। सीटी स्कैन यूनिट में स्टाफ ने बताया कि मरीज की 24 प्रकार जांचें निशुल्क होती हैं। डीएम ने सीएमओ को आदेश दिया कि सुविधा का विस्तार हो इसके लिए अस्पताल के बाहर भी निशुल्क सुविधा संबंधी होर्डिंग बैनर लगवाए जाएं।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *