बरेली। 300 कोविड चिकित्सालय के पीछे बने आवास मे अवैध तरीके से रह रहे 24 संविदा कर्मचारियों पर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है। फ्लू कॉर्नर इंचार्ज डॉ. सतीश चंद्रा ने बताया कि इससे पहले तीन बार नोटिस जारी कर आवास खाली करने के लिए कहा गया था। मगर सेवा मुक्त कर्मचारी कब्जा हटाने को तैयार नही थे। कई बार चेतावनी के बाद भी ये लोग आवास खाली नही कर रहे थे और जबरन वहां कब्जा जमाए थे। पुलिस और पीएसी की मौजूदगी मे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अपने निर्देशन में कमरों का बंद ताला तोड़वाया और आवास खाली कराया। अस्पताल परिसर में बने कमरों में कई माह से लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया था। सेवा समाप्त होने के बाद भी जबरन वहां रह रहे थे और चेतावनी के बाद भी आवास खाली नहीं कर रहे थे। सीएमओ की तरफ से इस बाबत जिलाधिकारी और एसएसपी को पत्र भेजकर सूचना दी गई। मंगलवार को अधिकारियों के साथ पुलिस और पीएसी वहां पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी मे 17 कमरों का ताला तोड़ा गया। कमरों में रखे सामान बाहर निकालकर विभाग ने अपना ताला लगा दिया। आवास से बाहर निकाले गए सामानों की पूरी सूची बनाई गई और इस दौरान प्रशासन ने वीडियोग्राफी भी कराई। इस दौरान वहां खासी भीड़ भी जुटी रही। पहले तो दो-चार लोगों ने अवैध कब्जा हटाने का विरोध करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस-पीएसी को देखकर पीछे हट गए। सीएमओ डा. बलवीर सिंह ने बताया कि अवैध तरीके से रह रहे लोग कई बार चेतावनी देने के बाद भी आवास खाली नहीं कर रहे थे। पुलिस और प्रशासन के सहयोग से आवास खाली कराया गया है और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई है।।
बरेली से कपिल यादव
