बरेली। कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए 30 जनवरी तक स्कूलों में भौतिक कक्षाओं पर रोक लगा दी गई है। शासन के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी स्कूलों को प्रधानाचार्य और प्रबंधकों को इसकी जानकारी दे दी है। साथ ही अभिभावकों व विभागीय ग्रुपों के माध्यम से लोगों को सूचित कर दिया है। इससे पूर्व ठंड के कारण 23 जनवरी तक स्कूल बंद किए गए थे। डीआईओएस डा. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि शासन की ओर से 30 जनवरी तक स्कूल बंद रहने का आदेश मिलते ही प्रधानाचार्यों को आदेश से अवगत करा दिया गया है। बताया कि इन दिनों मे अवकाश के कारण छात्रों की शिक्षा प्रभावित न हो इसके लिए आनलाइन पढ़ाई को जारी रखने के आदेश दिए हैं। छात्रों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने में भी अनेक दिक्कतें आ रही हैं। स्कूलों में अवकाश के दिनों में आनलाइन पढ़ाई के दौरान छात्रों को किसी भी विषय में दिक्कत होने पर उन्हें परेशान न होना पड़े इसके लिए शिक्षकों को स्कूल में आना अनिवार्य होगा। इसके अलावा शासन की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक स्कूल में अवकाश होने की दशा में स्कूल में प्री बोर्ड और प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए छात्रों को बुलाया जा सकता है।।
बरेली से कपिल यादव