30 वर्षीय माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कार्यरत कर्मी की गोली मारकर हत्या

बिहार:(हजीपुर)वैशाली जिले के सराय थाना के अररी विद्यालय के निकट एक फाइनेंस कर्मी उम्र करीब 30 वर्षिय युवक को गोली मार कर हत्या करदी। साथ 33 हजार रुपये भी लूट लिया। प्राप्त समाचारो के अनुसार विद्दुपुर थाना के विशुनपुर राजखण्ड निवासी, विमल सिंह के पुत्र अमन जो हाजीपुर के माइक्रो फाइनेंस में कार्यरत था । सराय के अररी विद्यालय के निकट महिला समूह से 33 हजार रुपये बसूली कर दूसरे गांव करताहां पैशन प्रो मोटरसाइकिल से बसूली में जा रहा था। तभी मोटरसाइकिल सवार दो सस्त्र अपराधियो ने पीछा कर रुपये का थैला कि छीन लिया, जब गाड़ी छोर अमन ने भागा तो खदेड़ कर सीने में गोली मार दिया । जिससे अमन की मौत घटना स्थल पर ही गयी।
स्थानीय लोगो के अनुसार अपराधियो ने अमन को खदेड़ कर गोली मारा है, जबकिं अमन पहले ही पैसे वाला बैग अपराधियो के दे दिया था। तथा अपनी मोटरसाइकिल छोड़ भगा था। जिसे अपराधियो ने खदेड़ कर अमन को साइन में गोली मार कर फरार हो गया।घटना की सूचना पर सराय थानाध्यक्ष रमन कुमार, भगवनपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार दलबल में साथ घटना स्थल पर पहुचकर, इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सराय थाना क्षेत्र के अररी में एक बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या, मृतक 30 वर्षीय अमन कुमार विसुनपुर बिदुपुर के रहने वाले थे, माइक्रो फाइनेन्स कर्मी है। घटना के बारे में बताया गया लूटपाट के नियत से अपराधियो ने पकड़ा था।छीना झपटी में सीने में गोली मारकर हत्या किया।
रिपोर्टर: नसीम रब्बानी, पटना- बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *