30 ग्राम स्मैक, 400 ग्राम चरस के साथ पांच गिरफ्तार, तीन बाइक भी बरामद

बरेली। किला पुलिस ने अभियान चलाकर 30 ग्राम स्मैक और 400 ग्राम चरस के साथ पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही उनसे तीन बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से 30 ग्राम स्मैक, 400 ग्राम चरस के साथ पांच गिरफ्तार कर तीन बाइक भी बरामद की है। किला पुलिस की टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए गए अभियान के तहत रविवार को थाना हाजा के अशोका होटल से 25 मीटर पहले वाहन चेकिंग के दौरान पांच अभियुक्तों अकील अहमद पुत्र रईस अहमद निवासी गौच थाना जहानाबाद पीलीभीत, नईम पुत्र हबीबुल्ला निवासी बरखन थाना नवाबगंज, सोनू उर्फ जतिन पुत्र राकेश सागर निवासी दुनका थाना शाही, सुभाष सागर पुत्र गजराम सागर निवासी मड़वा बंसीपुर थाना शाही, मनीष जाटव पुत्र जगन सिंह निवासी पैगंबरपुर थाना स्वार को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों की तलाशी के दौरान अकील अहमद के पास से 300 ग्राम चरस, नईम के पास से 100 ग्राम चरस, सोनू उर्फ जतिन, सुभाष सागर, मनीष जाटव के पास से दस दस ग्राम स्मैक के साथ तीन मोटरसाइकिल बरामद की है। जिसकी बाजार में अंतरराष्ट्रीय कीमत दस लाख रुपये है। पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी और अन्य जगहों से मादक पदार्थ खरीदकर वे लोग शहर और अन्य जिलों में भी बेचा करते थे। सभी अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। स्मैक व चरस पकड़ने वाली दल की टीम मे प्रभारी निरीक्षक राजकुमार तिवारी, उप निरीक्षक बृजपाल सिंह, अजय कुमार, सनी, हेड कांस्टेबल चमन सिंह, कांस्टेबल रोहित कुमार, दीपक नागर थाना किला शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *