30 को पीएम मोदी और 31 को बरेली आएंगे अमित शाह, सुरक्षा एजेंसीयां अलर्ट

बरेली। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के हल्द्वानी में भाग लेने के लिए बरेली स्थित वायु सेना के हवाई अड्डे पर उतरेंगे जबकि वर्ष के आखिरी दिन भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जन विश्वास रैली का हिस्सा बनेंगे। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान बरेली के त्रिशूल एयर बेस पर उतरेगा। कुछ देर रुकने के बाद वह हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने रवाना हो जाएंगे। पर्वतीय राज्य मे जनसभा को संबोधित करने के बाद बरेली वापस आएंगे, यहां से वह दिल्ली को रवाना हो जाएंगे। वही 31 दिसंबर को गृहमंत्री अमित शाह बरेली आएंगे और जन विश्वास यात्रा के तहत बरेली शहर मे रोड शो करेंगे और पटेल चौक मे यात्रा का समापन करने के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के बरेली आगमन को लेकर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी सुरक्षा प्रबंधों में जुटे हैं। इस बीच भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने बुधवार को बरेली मे पार्टी के जिला कार्यालय में जन विश्वास यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक की। बैठक में तय किया गया कि जन विश्वास यात्रा का शहर मे 20 जगहों पर स्वागत किया जाएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि हर वार्ड को लेकर रूपरेखा तैयार होनी चाहिए और हर मंडल से भारी संख्या में पदाधिकारी जन विश्वास यात्रा में पहुंचे। जगह जगह पुष्प वर्षा अनुशासित ढंग से होनी चाहिए। मथुरा से चली यात्रा अब बरेली में समापन की ओर बढ़ रही है। इसका स्वागत और समापन ऐतिहासिक होना चाहिए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *