बरेली। सोमवार को विकास प्राथमिकताओं कार्यक्रमों की मंडलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार मे हुई। समीक्षा में पाया कि पीलीभीत जिले को प्रदेश में दूसरा और बरेली को छठा नंबर मिला है। शाहजहांपुर 33वें और बदायूं के 56वें नंबर आने पर कमिश्नर ने अधिकारियों को रैंकिंग में की सुधार लाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण 30 अप्रैल तक पूरा करने का अल्टीमेटम दिया है। कमिश्नर ने अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान पाया निर्माण कार्य की प्रगति धीमी चल रही है। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण कार्य मे तेजी लाए जिससे आगामी सत्र मे बच्चों का उसमे प्रवेश हो सके। कमिश्नर ने हर घर नल योजना की समीक्षा कर ओवर हेड टैंक के निर्माण कार्य में प्रगति कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन जिलों की प्रगति कम है वहां कार्य की प्रगति को बढ़ाया जाए। हर घर नल योजना के अंतर्गत खोदी गई सड़कों का निर्माण शीघ्रता से गुणवत्तापूर्ण तरीके से शत प्रतिशत पूर्ण कराया जाए। जिससे आम जन को आवागमन में असुविधा न हो। सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत बदायूं की प्रगति कम होने पर शीघ्र लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने समस्त मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गौशालाओं में संरक्षित गौवंशों के सापेक्ष भुसा, हरा चारा, पीने के पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। बैठक में डीएम बरेली रविन्द्र कुमार, डीएम पीलीभीत प्रवीण कुमार लक्षकार, डीएम बदायूं मनोज कुमार, डीएम शाहजहांपुर उमेश प्रताप सिंह, अपर आयुक्त न्यायिक प्रीति जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर व बरेली जग प्रवेश, संयुक्त विकास आयुक्त प्रदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बरेली, शाहजहांपुर, नगर मजिस्ट्रेट पीलीभीत, एनएचएआई के प्रबन्धक, अपर निदेशक पशुपालन, उप निदेशक कृषि, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य मंडलीय अधिकारीगण मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव