*आक्रोशित उपभोक्ताओं ने जनवितरण दुकानदार पर लगाया अनिमितता करने का आरोप।।
*मुखिया ने कहा घपलेबाज है डीलर ।।
बिहार/मझौलिया- शुक्रवार के दिन प्रखंड क्षेत्र के नौतनखुर्द पंचायत स्थित राजेश कुमार बरनवाल पर अंत्योदय योजना का 3 माह का राशन देने की बजाय मात्र 1 माह का ही राशन देने को लेकर आक्रोशित उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को पंचायत के मुखिया सुरेंद्र पाल का घेराव किया । आक्रोशित उपभोक्ताओं में जगरनाथ पासवान,सूरज पासवान,सुरेश पटेल ,राकेश राम , सतन पाल , राजेंद्र पाल , तेतरी देवी ,अकली देवी ,सरली देवी , रामानंद राम आदि कहना है कि जनवितरण दुकानदार राजेश कुमार बरनवाल द्वारा अंत्योदय योजना का राशन जनवरी, फरवरी और मार्च में शिर्फ़ मार्च का दे रहे है ।
और जनवरी, फरवरी का नही दिये है । साथ ही चेता रहें है कि आगे राशन नही दूंगा । जहाँ जाना है जाओ । इस संदर्भ में मुखिया सुरेंद्र पाल का कहना है कि उक्त दुकानदार बड़ा ही घपले बाज है । बराबर शिकायत आती रहती है । इस बारे में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नितेश कुमार से शिकायत किया है। तो उन्होंने जांच करने का आश्वासन दिया है।इधर जनवितरण दुकानदार का कहना है कि उसने नियमानुसार वितरण किया है । इस संदर्भ में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नितेश कुमार का कहना है कि जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट