3.50 करोड़ से बनेगी सीसी रोड, पुलिया और नाली

शेरगढ, बरेली। जनपद के शेरगढ़ ब्लॉक सभागार मे आयोजित क्षेत्र पंचायत बोर्ड की बैठक में सीसी, नाली निर्माण, खड़ंजा, प्याऊ, लाइट, यात्री शेड पुलिया, भवन निर्माण तथा मरम्मत कार्यों आदि समेत तकरीबन 150 प्रस्ताव आए। इस दौरान सर्वसम्मति से 3 करोड़ 50 लाख के कार्य स्वीकृत हुए। ग्राम पंचायत मानपुर, घाटगांव, कांवर खास, नगरिया कलां, गहलुइया में प्याऊ, सीसी रोड, नाली निर्माण आदि कार्य कराए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के प्रतिनिधि रवि मल्होत्रा ने बैठक से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस देने की बात कही। ब्लाक प्रमुख भूपेंद्र कुर्मी की अध्यक्षता मे गुरुवार को हुई क्षेत्र पंचायत बोर्ड की बैठक में बीडीओ कौशल कुमार गुप्ता ने बैठक की कार्रवाई को पढ़कर सुनाया। बीईओ मुकेश कुमार भारती ने बाल वाटिका कार्यक्रम पर चर्चा की। बैठक मे अमृता के बीडीसी सदस्य सत्येंद्र पाल सिंह, कुतुबपुर के झांझन लाल गंगवार आदि ने बाल विकास, बिजली, नहर, स्वास्थ्य तथा पीडब्ल्यूडी विभाग संबंधी समस्याओं को उठाया। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि क्षेत्र के गांवों के विकास मे कोई कसर नही छोड़ जाएगी। इस अवसर पर एडीओ पंचायत राजीव शर्मा, हरिनंदन प्रसाद, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ समर राही, दर्शन लाल गंगवार, अजीत कुमार, अनिल गंगवार, केपी गंगवार, ओमवीर सिंह, देवेंद्र सिंह चौहान,, संध्या जायसवाल, शारीन, रिंकी सैनी, पूरनलाल श्रीवास्तव, आशीष पटेल, संजीव पटेल, इंतजार हुसैन, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, पंचायत सचिव तथा ब्लॉक के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *