वाराणसी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी प्रभाकर चौधरी द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर श्री दिनेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अपराध श्री ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद के नेतृत्व में प्रभारी क्राइम ब्रांच व प्रभारी निरीक्षक लक्सा की संयुक्त पुलिस टीम गठित की गयी थी। उक्त टीम द्वारा आज मुकदमें से सम्बन्धित तीन शातिर अपहरणकर्ताओ को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से 1,51,240/- नकद, 03तमन्चा, 04 कारतूस, 01स्कार्पियो, 01 बुलेट गाड़ी, व 01 मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।
बतादे की आज प्रभारी क्राइम ब्रांच मय टीम व प्रभारी निरीक्षक लक्सा मय पुलिस बल मौजूद थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि व्यापारी के अपहरण के संबंधित अपरहणकर्ता लालकुटी व्यायामशाला के पास मौजूद हैं मुखबिर की सूचना पर मय फोर्स लालकुटी व्यायामशाला के पास पहुंचे कि पुलिस को देखकर बदमाश फायर किये अपना बचाव करते हुए पुलिस टीम द्वारा तीन अभियुक्तों को घेरकर पकड़ लिया गया। जिन्होने अपना नाम रमेश शर्मा, राजीव यादव व सलीम मिर्जा बताया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा वर्ष 2004 में शहर के बड़े व्यवसायी रितेश महेश्वरी का अपहरण कर पांच करोड़ रूपये की रंगदारी मांगी गयी थी जिसमें बाद में हम लोग गिरफ्तार हो गये थे। वर्ष 2008 में रंगदारी के लिए ही संजीव साद नाम के व्यापारी की हत्या थाना सिगरा क्षेत्र मे किये थे। हम लोगों के द्वारा और भी व्यापारियों के साथ ऐसी घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें हम लोगों को पैसे मिले थे। अपना-अपना काम करते हुए पैसे की लालच में आकर साड़ी व्यवसायी मनीष खन्ना का अपहरण दिनांक 19.11.2018 को हम लोगो ने मिलकर किया था और फिरौती में पच्चीस लाख रूपये ले लिये थे, जिसकी सूचना उक्त व्यवसायी ने पुलिस को नही दिया था। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पुनः हम लोगो ने मनीष खन्ना का अपहरण कर फिरौती मांगने का प्लान बनाया प्लान के अनुसार दिनांक 13 दिसंबर को रमेश शर्मा की स्कार्पियो गाड़ी से दीना चाट भण्डार के पास से साड़ी व्यवसायी को अपनी गाड़ी पर बैठाकर मोतीझील की तरफ ले गये वहां असलहे से डरा धमका कर पच्चीस लाख रूपये की मांग की गयी। व्यापारी द्वारा कहां कि हम दो किस्तों में आपको पैसा देंगे। उसके पास मौके पर माजूद दो लाख रूपया लेकर शेष पैसा बाद में देने की बात कहकर उसे छोड़ दिया गया था कुछ पैसा खर्च हो गया था जो बचा है उसके बटवारे हेतु हमलोग एकट्ठा हुए थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी क्राइम ब्रांच उ0नि0 श्री अश्वनी पाण्डेय, उ0नि0 श्री प्रदीप यादव, उ0नि0 श्री विश्वनाथ सिंह हे0का0 सुमन्त सिंह, सहित क्राइम ब्रांच टीम एवं लक्सा थाना प्रभारी निरीक्षक
श्री भूपेश कुमार राय ,उ0नि0 श्री रामध्यान यादव सहित लक्सा थाना की टीम शामिल हैं।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी