लखनऊ- कोरोना महामारी के चलते इस साल नहीं कांवड़ यात्रा नहीं होगी। ऐसा 3 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने सामूहिक फैसला लिया है ।
सूत्रो में मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह फैसला लिया है ।कांवड़ यात्रा के संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिग से तीनों मुख्यमंत्री जुड़े थे और यह फैसला कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया गया है। देश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है ।सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद अभी तक न ही कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हो रही है और न ही अभी तक इसकी वैक्सीन बन पाई है।ऐसे में कांवड यात्रा का होना कोरोना संक्रमितों की संख्या को और बढा सकता है ।सूत्रों की मानें तो अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हुई है फिलहाल तीनों मुख्यमंत्रियो ने इस साल कांवड यात्रा को रोकने पर अपनी सहमति दे दी है।