समस्तीपुर /विभूतिपुर -विभूतिपुर प्रखंड के कल्याणपुर उत्तर पंचायत के ऐतिहासिक दैता पोखर के प्रांगण मे भीम अखाड़ा पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का कार्यक्रम की घोषणा हो गई है।बता दे कि दुर्गा पूजा के अवसर पर हर साल की भांति इस वर्ष भी विदेशी पहलवान समस्तीपुर के धरती पर दाव लगाते नजर आएंगे।यहा वर्षोसे मा सर्वकल्याणी दुर्गा की पूजा अर्चना होती है।बता दे की 200 मीटर के अंदर दो प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाती है।सप्ताह भर मेला रहता है।इसी बीच अनेको कार्यक्रम के तहत भीम अखाड़ा पर ऐतिहासिक दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है।यह प्रतियोगिता 21 अक्टूबर से प्रारंभ होगी जिसका फाइनल मुकावला 23 अक्टूबर को होगी।इस प्रतियोगिता मे पटना , बनारस, खगडिया , दिल्ली , हरियाणा के साथ-साथ नेपाल से भी पुरुष एवं महिला पहलवान भी दाव लगाएंगे ।उक्त बात की जानकारी विभूतिपुर उपप्रमुख रामनाथ राय ने दिया।
रिपोर्ट :- रंजीत कुमार