आजमगढ़- सदर संसदीय सीट के नव निर्वाचित सांसद व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जनपद आगमन तीन जून को हो रहा है। वे शहर के आइटीआइ मैदान में आयोजित सभा में जनता का आभार व्यक्त करेंगे। पार्टी मुखिया के आगमन को लेकर सपा के वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों के अलावा गठबंधन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने ताकत झोंक दी है। उधर, पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात एनएसजी टीम ने भी जिले में डेरा डाल दिया है। पार्टी पदाधिकारियों व एनएसजी टीम ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। गर्मी को देखते हुए मंच को पूरी तरह वातानुकूलित बनाया जा रहा है। पूरा शहर सपा के झंडे से पट गया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तीन जून की सुबह 10 बजे अमौसी एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे। उनका हेलीकाप्टर बलरापुर स्थित पीएसी ग्राउंड परिसर में बने हेलीपैड पर सुबह 11.15 बजे उरतेगा। वहां से वे कार्यक्रम स्थल आइटीआइ परिसर दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे। उसके बाद शाम कार द्वारा कोटवा सर्किट हाउस पहुंचेंगे, जहां जिले के व्यापरियों, अधिवक्ताओं व प्रबुद्धजनों से जिले के विकास पर मंत्रणा करेंगे। सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद कार द्वारा पीएसी ग्राउंड स्थित हेलीपैड पर 11 बजे पहुंचेंगे, जहां से प्रस्थान कर 11.30 बजे गाजीपुर के ग्राम गोसंदेपुर (सलारपुर), करंदा जाएंगे। वहां वे पूर्व जिला पंचायत सदस्य स्व. विजय यादव उर्फ पप्पू यादव की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़