फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर पुलिस ने बाईपास से मोहल्ला भूरे खां गौटिया को जाने वाले मार्ग से 3 किलो अफीम, कार व बाइक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम फिरोज निवासी मोहल्ला भूरे खां गौटिया व मोहम्मद इमरान निवासी मोहल्ला मिर्धान बताया। फिरोज के पास से 2 किलो अफीम, मोबाइल, कार और इमरान से 1 किलो अफीम व बाइक बरामद हुई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि आरोपी लंबे समय से अफीम तस्करी से जड़े है। उनके विरुद्ध थाना फरीदपुर व बारादरी में पहले से कई मुकदमे दर्ज है।।
बरेली से कपिल यादव