मध्यप्रदेश/जबलपुर- ग्राम डूडी के पास पाटन मनकेड़ी मार्ग पर पुल छतिग्रस्त हो गया था जिसके कारण लगभग 30 ग्रामों के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिसको देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा नया पुल निर्माण के लिए बजट 3 करोड़ 27 लाख रुपये स्वीकृत हुए राशि स्वीकृत होने के बाद पुल का निर्माण का ठेका दे दिया गया ग्रामीणों ने पुल निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप लगाया गया है ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण में गिट्टी रेत आदि थर्ड क्वालिटी का लगाया जा रहा है निर्माण कार्य में पिलर की मजबूती प्रमुख होती है पिलर बनाने में जो लोहे की राड लग रही है वे भी पलती लग रही है साथ ही पिलरों के लिए बनाए गड्ढे भी कम गहराई वाले हैं जिससे पिलरों में मजबूती कितनी होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य का निरीक्षण करने कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं आता है वही निर्माण को लेकर जिस ठेकेदार को जिम्मेदारी सौंपी गई है व भी कार्यस्थल से नदारद रहते हैं ग्रामीणों के कहना है कि जिस आशा से हम पुल का निर्माण की आस देख रहे हैं वही गुणवत्ता की कमी के चलते पुल लंबे समय तक टिका नहीं रह सकता है ग्रामीणों ने वरिष्ठ अधिकारियों से निर्माण कार्य की जांच की मांग की है।
– अभिषेक रजक पाटन/जबलपुर