3 अक्तूबर को लगने बाले जिउतिया जतरा मेला को लेकर हुआ बैठक

गढवा/झारखंड-प्रत्येक वर्ष के भॉती जीउतीया महॉ पर्व के शुभ अवसर पर लगने वाला मेला इस वर्ष 3 अक्तूबर दिन बुधवार को लगेगा । इस मेला का शुरुआत सबह पॉच बजे पूजा पाठ मंत्रोचार से होगा जबकि मेले मे एक बजे दिन से जिले के सुप्रसिद्ध कलाकरों के द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया जायेगा। वहीं शाम सात बजे से भजन संध्या मे जागरण कार्यक्रम रखा गया है ।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष रूप मे स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं सभी जन प्रतिनिधी के साथ साथ जिले के सभी समाजसेवी व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाएगा ।मेला मे आने वाले भक्तजनों एवं दुकानदार बन्धुओ के सुख सुबिधा के लिए बिस सदसिए कार्य सेवक का गठन किया गया, है जो मेला मे सेवा भाव के साथ साथ सुरक्षा का जिम्मा भी संभालेंगे ।मेला के प्रचार प्रसार के लिए तीन दिन पहले से ध्वनि विस्तारक यन्त्र के माधयम से सभी भक्तो को सूचित किया जायगा । इसका निर्णय आज बैठक मे लिया गयाा ।बैठक की अध्यक्षता नेपाल विश्वकर्मा ने किया, एंव संचालन प्रदीप कुशवाहा के जरिए हुआ,बैठक मे जाटा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधी पप्पु बैठा ,प्रेम दिवाना , हरखु साह ,अनिल मेहता ,रामजी मिस्त्री , विरेन्द्र यादव ,सुरेस पासवान ,नन्दु मेहता ,उमेस चनद्रवन्सी ,नन्दलाल मेहता, भोला यादव , रामजवित मेहता , मुन्ना राम ,निरन्जन मेहता ,छोटन राम , विनय मेहता, सहित ग्राम जाटा, ढोंटी ,करमडिह ,जुटी नवाडिह ,महुलिया ,भदुमा पचपडवा, तेनार , डुमरो , नारायनपूर ,सहिजना ,चामा ,सभी गॉव से काफी संख्या मे लोग शामिल हए ।

-राज्य झारखण्ड ,जिला गढ़वा से मुकेश कुमार मेहता की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *