3 शातिर चोर गिरफ्तार :भारी संख्या में चोरी के मोबाइल व चोरी की बाइक बरामद

जौनपुर- केशव कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम व लूट, चोरी व अन्य घटनाओं के अनावरण हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत कार्यवाही करते हुए थाना चन्दवक पुलिस और स्वाट टीम को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी । दिनांक 26/04/2018 को थानाध्यक्ष चन्दवक श्री शशिचन्द चौधरी मय हमराह व स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक श्री विश्वनाथ यादव मय स्वाट टीम व सर्विलांस टीम आपराधिक घटनाओं व अपराधियों के सम्बन्ध में मुढैला तिराहे पर आपस में वार्ता कर रहे थे उसी समय जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की एक मोटरसाइकिल पर सवार 3 संदिग्ध चोर थाना गद्दी की तरफ से आ रहे हैं, इनके पास चोरी की बाइक है । इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुढ़ैला तिराहे पर घेराबन्दी कर चेकिंग की गयी कि कुछ देर में एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी जिसपर 3 व्यक्ति सवार थे, कुछ नजदीक आने पर उनको रूकने का इशारा किया गया तो वे मोटरसाईकिल मुड़ाकर भागने का प्रयास किये जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर हिकमत अमली से समय करीब 01:15 बजे पकड़ लिया गया । कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों ने अपना नाम क्रमशः 1- कुंदन सिंह पुत्र स्व0 चित्रसेन सिंह नि0 बांसबारी थाना केराकत जौनपुर 2- प्रदुम बेनवंशी पुत्र हरिओम नि0 बांसबारी थाना केराकत जौनपुर 3- ओमकार यादव पुत्र श्री भीम यादव नि0 चकरा रेट (नरहन) थाना केराकत जौनपुर बताया, जिसमें कुंदन सिंह द्वारा बताया गया कि मैं इनके टीम का मुखिया हूँ हम तीनों मिलकर दुकानों में व बाजारों से मोटरसाईकिलें चोरी करते हैं खरीदते व बेचते हैं जो पैसा मिलता है उसे आपस में बांट लेते हैं । आज हम लोग दो महीना पहले थाना गद्दी कस्बे बाजार से सांई मोबाईल की दुकान से मोबाइल चोरी किये थे । जिसे हम लोग बेचने जा रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया । मोटरसाइकिल के बारे में कागजात मांगा गया तो नहीं दिखा पाये । कड़ाई से पूछताछ पर बताया कि साहब यह मोटरसाइकिल चोरी की है जिसे दो महीने पहले हमने थाना गद्दी बाजार केराकत से चुराया है । थाना केराकत से जानकारी करने पर बताया गया कि केराकत थाने पर चोरी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 67/18 धारा 457/380 भा0द0वि0 पंजीकृत है । हमारे पास चोरी की दो और मोटरसाईकिलें है जिसे हमने खानपुर थाना क्षेत्र से चुराया था जिमनें से एक मोटरसाईकिल को हमनें काट दिया था तथा एक मोटरसाईकिल को हमनें छुपा दिया है । इनकी निशानदेही पर एक और मोटरसाईकिल होन्डा यूनिकार्न 160cc व कटा हुआ मोटरसाइकिल का पार्ट बरामद हुआ । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तों के विरूद्ध थाना चन्दवक में मु0अ0सं0 75/18 धारा 411/413/414 भा0द0वि0 का मुकदमा पंजीकृत किया गया ।

नोट- श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उत्साहवर्धन हेतु पुलिस टीम के सभी सदस्यों को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

रिपोर्टर-:संदीप सिंह जौनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *