चंदौली- अवैध शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अलीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक वाहन से अवैध शराब बरामद किया अलीनगर पुलिस को सूचना मिली कि वाराणसी के रास्ते शराब तस्करी करने वाले एक वाहन से शराब लेकर बिहार बेचने जा रहे है सुचना पर अलीनगर पुलिस मय फोर्स के साथ ग्राम रेवसां नेशनल हाइवे- 2 पर वाहनों के आने का इंजतार करने लगे कि तभी वाराणसी की तरफ से एक काली सफारी वाहन सं. BR 45 P 0226 आते हुए दिखाई दिया जिसको रुकने का इशारा किया गया तो वाहन चालक को रोकर पूछताछ कर वाहन की तलाशी ली गई तो उसके पास से 48 पेटी अवैध अंग्रेजी शऱाब लगभग 2304 शीशी बरामद किया गया वही शराब तस्करी करने वाले अभियुक्त सरोज कुमार से पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि वह भदोही से शराब लेकर बिहार में बेचने हेतु जा रहा था वहीं पुलिस ने बताया कि बरामद शराब की कीमत लगभग 2लाख 30 हजार रुपये बताया गया है गिरफ्तार अभियुक्त को अवैध शराब व वाहन सहित कब्जे में लेते हुये थाने मे मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को जेल भेजा गया ।
रिपोर्ट…. रंधा सिंह चंदौली