295 पेटी अवैध शराब के साथ 4 तस्कर हुए गिरफ्तार

सैयदराजा चंदौली-मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक चंदौली के आदेश पर चलाए जा रहे हैं मुहिम के तहत रविवार को सैयदराजा पुलिस में भारी मात्रा में बिहार ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की साथ ही तस्करी में लिप्त 4 लोगों सहित एक बोलेरो व ट्रक भी जब कर अगली कार्यवाही में जुट गई प्राप्त समाचार के अनुसार थाना अध्यक्ष सैयदराजा अपने हमराहियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 पर जेठमल पुर मोड़ के समीप बिहार की तरफ जाने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे तभी मुखबिर से पुलिस को यह सूचना मिली कि कुछ शराब तस्कर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की खेत लेकर बिहार जा रहे हैं मुखबिर से मिली जानकारी पर चौकस सैयदराजा पुलिस इन्हें चंदौली की तरफ से आती एक बोलेरो को देखा जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो उसमें सवार लोग वाहन की गति बढ़ा कर भागने लगे तभी बोलेरो की पीछे चल रही ट्रक भी हड़बड़ाहट में भागने लगी जब पुलिस को शक हुआ तो बोलेरो वह ट्रक को घेरकर पकड़ लिया व उन में सवार 4 लोगों को धर दबोचा तथा वाहनों की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में हरियाणा निर्मित अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस के अनुसार हरियाणा निर्मित 295 पेटी रॉयल स्टेज की बरामद हुई जिनमें कुल 7080 बोतलें हैं पुलिस की माने तो यह तस्कर काफी दिनों से बिहार में शराबबंदी के बाद हरियाणा से अवैध शराब ले जाकर बेचने का काम करते थे पुलिस के अनुसार बरामद शराब की कुल कीमत 21 लाख रूपय बताई जा रही पकड़े गए सभी आरोपी हरियाणा के ही निवासी हैं पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर सभी को जेल भेज दिया।

-सुनिल विश्राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *