शीशगढ़, बरेली। थाना शीशगढ़ क्षेत्र के गांव मदनापुर के अहमद बली खां हत्याकांड में 1992 से फरार चल रहे सजायाफ्ता मुजरिम जाहिद खां को शीशगढ़ पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त दिल्ली में नाम बदलकर रह रहा था। पुलिस ने सोमवार को उसे जेल भेज दिया। आपको बता दें कि थाना शीशगढ़ के इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि 1981 मे क्षेत्र के गांव मदनापुर मे खेत की नपत को लेकर दो पक्षों में विवाद होने पर उनमे बीच बचाव करते समय अहमद वली खां की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद इरशाद वली खां ने गांव मदनापुर के ही जाहिद खां, यूसुफ खां, उमर शाह व रहमत खां सहित चार लोगों के खिलाफ थाना शीशगढ़ मे हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उक्त चारों अभियुक्तों को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। जिसके बाद अभियुक्तों ने हाईकोर्ट की शरण लेकर अपील दायर की थी। इसी दौरान यूसुफ खां, उमर शाह, रहमत खां की मौत हो गई थी। इसके बाद 1992 में हाईकोर्ट ने अभ्युक्तों की अपील खारिज कर जाहिद खां के खिलाफ वारंट जारी किया था तब से सजायाफ्ता अभियुक्त जाहिद खां फरार चल रहा था। जिसे चौकी इंचार्ज मानपुर एसआई विनोद कुमार तोमर ने अपनी टीम के सिपाही अमरीश यादव, सौरभ कुमार ने दिल्ली के थाना धौला कुआं मे छापा मारकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि अभियुक्त जाहिद खां दिल्ली में अपना नाम बदल कर रहा था लेकिन पुलिस से नही बच सका। सोमवार को पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेजकर बड़ी सफलता हासिल की है।।
बरेली से कपिल यादव